about book
रिच डैड पुअर डैड के बेस्टसेलिंग लेखक राबर्ट कियोसाकी जवानी में अमीर बनकर रिटायर होने का रास्ता बताते हैं। जानिए कि कियोसाकी शून्य से कैरियर शुरू करके दस साल में अमीर कैसे बने। अगर आप भी जिंदगी में जल्दी ही अमीर बनकर रिटायर होना चाहते हैं, तो यह पुस्तक आप ही के लिए है।