About the Book
परीकथा में राजकुमारी बदसूरत मेंढक को नहीं चूमना चाहती थी, हालाँकि इसके बाद वह आकर्षक राजकुमार बन जाता। इसी तरह कोई न कोई चीज़ हमें भी अपने सपनों तक पहुँचने से रोकती है। हमारे नकारात्मक विचार, भावनाएँ और दृष्टिकोण हमें वह हासिल करने से रोकते हैं, जिसे हासिल करने में हम सक्षम हैं। इस पुस्तक में बेस्टसेलिंग लेखक और वक्ता ब्रायन ट्रेसी तथा उनकी पुत्री चिकित्सक क्रिस्टीना ट्रेसी स्टाइन ऐसी व्यावहारिक व आज़माई हुई रणनीतियाँ बताते हैं, जिनकी मदद से आप मेंढक रूपी नकारात्मकता को सकारात्मक राजकुमारों में बदल सकते हैं।
ट्रेसी और स्टाइन की आसान योजना नकारात्मकता के मूल कारण बताती है, मानसिक अवरोधों को उजागर करती है और आपको दिखाती है कि आप अपनी पूरी क्षमता तक पहुँचने के लिए उन्हें सफलता की सीढ़ी कैसे बना सकते हैं। इस पुस्तक में ब्रायन ट्रेसी के 5,000 से ज़्यादा व्याख्यानों और सेमिनारों का सार है, जिनसे 58 देशों के 50 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। साथ ही, इसमें स्टाइन के हज़ारों घंटों की काउंसलिंग व परामर्श अनुभवों के सबक़ भी शामिल हैं।
शेक्सपियर ने कहा है कि, ‘कुछ भी अच्छा या बुरा नहीं होता, सिर्फ़ सोच ही उसे वैसा बनाती है।’ इस पुस्तक की शक्तिशाली तकनीकें और अभ्यास आपकी मानसिकता को पूरी तरह बदल देंगे। इसके बाद आप हर व्यक्ति और अनुभव में कुछ न कुछ सार्थक देखने लगेंगे, चाहे शुरुआत में वे आपको कितने ही मुश्किल और चुनौतीपूर्ण क्यों न लगें। इस पुस्तक में आप सीखेंगे कि अटल आत्मविश्वास कैसे हासिल करें, अपने सर्वश्रेष्ठ स्वरूप में कैसे पहुँचें और असाधारण जीवन कैसे जिएँ।
About the Author(s)
ब्रायन ट्रेसी पेशेवर वक्ता, प्रशिक्षक, सेमिनार लीडर और परामर्शदाता हैं। वे ब्रायन ट्रेसी इंटरनेशनल के चेयरमैन हैं, जो सोलाना बीच, कैलिफ़ोर्निया स्थित प्रशिक्षण और परामर्शदात्री कंपनी है।
ब्रायन ने अपने सबक़ मुश्किल तरी़के से सीखे थे। उन्होंने हाई स्कूल की पढ़ाई अधूरी छोड़ दी और कई साल तक मज़दूर के रूप में काम किया। पच्चीस साल की उम्र के आस-पास वे सेल्समैन बन गए और कारोबार की सीढ़ी पर चढ़ने लगे। साल दर साल, हर विचार, तरी़के और तकनीक का अध्ययन करके और उसे लागू करके, वे 276 मिलियन डॉलर की विकास कंपनी के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर बन गए।
1981 में उन्होंने अपनी सफलता के सिद्धांतों को पूरे देश में व्याख्यानों और सेमिनारों में सिखाना शुरू किया। आज उनकी पुस्तकों, ऑडियो प्रोग्राम्स और वीडियो सेमिनारों का 38 भाषाओं में अनुवाद हो चुका है और उनका इस्तेमाल 58 देशों में होता है।
वे पचास से अधिक पुस्तकों के बेस्टसेलिंग लेखक हैं, जिनमें ईट दैट फ़्रॉग!, गोल्स!, मैक्ज़िमम एचीवमेंट, एडवांस्ड सेलिंग स्ट्रेटेजीज़, फ़ोकल पॉइंट और द 100 एब्सॉल्यूटली अनब्रेकेबल लॉज़ ऑफ़ बिज़नेस सक्सेस शामिल हैं। उन्होंने पाँच सौ से अधिक ऑडियो व वीडियो प्रशिक्षण कार्यक्रम लिखे व जारी किए हैं, जिनका इस्तेमाल पूरे संसार में होता है।
ब्रायन सुखद रूप से विवाहित हैं और उनकी चार संतानें हैं। वे सामुदायिक मामलों में सक्रिय हैं और सोलाना बीच, कैलिफ़ोर्निया में रहते हैं।
क्रिस्टीना ट्रेसी स्टाइन ने दक्षिण कैलिफ़ोर्निया युनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में बी.ए. की डिग्री ली। उन्होंने एंटिऑक युनिवर्सिटी से क्लीनिकल साइकोलॉजी में एम.ए. किया। उनके पास कैलिफ़ोर्निया बोर्ड ऑफ़ बिहेवियरल साइंसेस का मैरिज ऐंड फैमिली थेरेपिस्ट का लाइसेंस है। वे अमेरिकन एसोसिएशन फ़ॉर मैरिज ऐंड फैमिली थेरेपी और द कैलिफ़ोर्निया एसोसिएशन ऑफ़ मैरिज ऐंड फैमिली थेरेपी दोनों की सदस्य हैं और वे प्रमाणित न्यूट्रीशन ऐंड लाइफ़स्टाइल कोच हैं।
अपनी निजी प्रैक्टिस शुरू करने से पहले क्रिस्टीना ने मेपल काउंसलिंग सेंटर, बेवर्ली हिल्स, कैलिफ़ोर्निया में काम किया। उन्होंने आकलन, साइकोथेरेपी और व्यक्तिगत परामर्श में व्यक्तियों, दंपतियों व समूहों के साथ 5,000 से ज़्यादा घंटे का समय बिताया है।
व्यक्तिगत विकास और जागरूकता को सर्वसुलभ बनाने के जोश के साथ क्रिस्टीना सभी व्यक्तियों की सहायता करती हैं कि वे अपनी शक्तियाँ खोजें और अपने लक्ष्य हासिल करें।
क्रिस्टीना व्यक्तिगत विकास कोच के रूप में व्यक्तियों के साथ काम करती हैं, ताकि वे उनके सभी पहलुओं की जाँच करें और स्पष्ट लक्ष्य तय करें, जो उन्हें ज़्यादा प्रभावी व सफल बनने में सहायता करें। वे जानकारी और व्यावहारिक सामग्री प्रदान करके उन्हें ऐसे संसाधन उपलब्ध कराती हैं, जिनसे हर व्यक्ति को लाभ होता है। क्रिस्टीना अपने ग्राहकों के साथ थेरेपिस्ट, कोच और फैसिलिटेटर के रूप में काम करती हैं।
क्रिस्टीना सैंटा मोनिका, कैलिफ़ोर्निया में निजी प्रैक्टिस करती हैं। वे विवाहित हैं और उनकी तीन संतानें हैं।