About the Book
रोंगटे खड़े कर देने वाली एक बेहद रोमांचक दास्तान... हैरी पॉटर के प्रकाशन के बाद से कोई ऐसा लेखक नहीं हुआ जो पाठक को उसकी धड़कनें बढ़ा देने वाले अभियान पर ले जाने में कामयाब रहा हो I '
- न्यू यॉर्क टाइम्स
उनके लिए जो आम तौर पर रोमांचक किस्सों में कुछ अधिक की अपेक्षा रखते हैं I'
- संडे टाइम्स
लूव्र संग्रहालय, पेरिस : संग्रहालय की ग्रैंड गैलरी में उसके निरीक्षक की निर्मम हत्या कर दी गयी I पपोलिस द्वारा शव के पास पाए गए बेहद पेचीदा कूट सन्देशों के रहस्यों को उजागर करने के लिए हार्वर्ड के प्रोफ़ेसर रॉबर्ट लैंगडन को तालाब किया जाता है I जब वे एक प्रतिभाशाली फ़्रांसिसी क्रिप्टोग्राफर (कूट-लेखन विशेषज्ञ) सोफ़ी नेवू के साथ उन अजीबोग़रीब पहेलियों की छानबीन करते हैं, तो उस सुराग को पाकर स्तब्ध रह जाते हैं जिसके सूत्र लियोनार्दो द विंची की कलाकृतियों से जुड़े हुए हैं, और जो युगों पुराने एक ऐसे रहस्य का जवाव देता है जो इतिहास के तहख़ाने में गहरे पसरा हुआ है I
अगर लैंगडन और नेवू उस भूल-भुलायानुमा कूट सन्देश को समझकर उस पहेली के बिखरे हुए टुकड़ों को जल्दी नहीं जोड़ लेते, तो इतहास का एक विलक्षण सत्य हमेशा के लिए विलुप्त हो जाएगा I